पुलिस धमकी से डरकर 9वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान

बिरसा भूमि लाइव

  • मामले में एसपी की त्वरित कार्रवाई : जमशेदपुर थाना प्रभारी सस्पेंड

जमशेदपुर : सरायकेला में दर्दनाक मामला सामने आया है जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा किशोर को जेल भेजने की धमकी देने के मामले में किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों को जब जानकारी मिली तो सरायकेला थाना के पास शव के साथ गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य भी मौजूद थे।लोगों ने थाना के एसपीओ दिनेश कुमार व थाना प्रभारी नीतीश कुमार पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन और तेज कर दिए। आक्रोशित लोगों ने बताया पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर ही किशोर सागर राणा ने आत्महत्या की।

सीनी रेलवे स्टेशन के पास 9वीं के छात्र सागर (16) की ओर से आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी डॉ विमल कुमार ने जांच के बाद फिलहाल थानेदार नीतीश कुमार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने इस तरह की कार्रवाई इस कारण से की क्योंकि बस्ती के लोग ही सुबह से थाना घेरे हुए हैं। छात्र पर चोरी की मोबाइल खरीदने का आरोप था।

क्या है मामला

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार का सागर राणा ने पुरानी मोबाइल खरीदी थी। सिम कार्ड लगाकर फोन का उपयोग कर रहा था।

साकची थाने से थाना प्रभारी नीतीश कुमार को फोन आया कि सरायकेला बाजार निवासी सागर राणा के खिलाफ मोबाइल चोरी किए जाने की एक शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बाद जांच का जिम्मा सरायकेला थाना प्रभारी द्वारा एसआई अभिमन्यु कुमार को सौंपी गई। लोकेशन के आधार पर सरायकेला पुलिस ने सागर से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपित को इस तरह धमका दिया कि उसने खुदकुशी कर ली।

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles