बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के बरवे उच्च विद्यालय में दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे विद्यालय परिवार के लोग शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान विदाई समारोह में शामिल दसवीं के 158 तथा बारहवी के 52 छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया।
मौके पर उपस्थित प्रचार्य फा. राजेन्द्र तिर्की ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी लगन और मेहनत ही परीक्षा में सफलता का कारण बनेगी। आप इसी तरह अपना भविष्य उज्जवल बनायें और गांव तथा अपने स्कूल का नाम रोशन करें आप हमेशा ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखें सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।
छात्रों की ओर से लक्की केशरी ने अपने नम स्वर में कहा कि आज खुशी एवं गम दोनों का अनुभव हो रहा है दुख इसका है कि हम सभी विद्यार्थी आप सभी से बिछड़ रहे हैं और खुशी इस बात की है कि हम आगे की पढ़ाई के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं हम सभी जुदा होना तो नहीं चाहते लेकिन विधि का विधान ही यह है कि मिलन के बाद बिछड़ना आ ही जाता है।
इधर विदाई समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्य आयोजन किया गया था विदाई समारोह में मुख्य रूप से फादर प्रधानाध्यापक उप अजीत कुमार एक्का, जोसेफ स्टीफन कुजूर, संजय कुमार कुजूर, सुजीत पप्पू रंजू साहू, सूचित खलखो, मात्री एकता, खुशबू कुजुर, मनोज कुजुर बिल्बर्ड बेक, सुलेमान किस्पोट्टा संजू लकड़ा सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।