बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर : परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बीए सत्र 2021-24 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस मौके पर धन्यवादी मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया था। मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठाता कॉलेज के उप प्राचार्य अगस्तुस एक्का और सुपीरियर फादर अदीप तिग्गा थे। जिसके बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वरा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत इतिहास विभाग के द्वारा मंगलाचरण नृत्य के साथ हुआ। इसके बाद सभी विभाग के विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह के दौरान विदाई लेने वालों की ओर से नंदनी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा साथ ही अनुपा कुजूर और अदीप केरकेट्टा ने कॉलेज के अपने अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम का संचालन अनुज एक्का, अमृता एक्का, आकाश उरांव, उज्ज्वल उरांव एवं निकिता लकड़ा ने किया। विदा लेने वालों के लिए गेम का आयोजन करते हुए सेलेस्टीना एक्का और अदीप केरकेट्टा को क्रमशः मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
इस मौके पर कॉलेज के सुपीरियर अदीप तिग्गा ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके जीवन की असल यात्रा अब शुरू हो रही है। कैंपस से निकल कर अब आप रियल वर्ल्ड से रूबरू होंगे। अबतक आपके जीवन में माता-पिता और गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब आपको अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं ही लेने के लिए तैयार रहना है।
इस मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य फा. अगस्तुस एक्का ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ें ताकि आपका जीवन उज्ज्वल हो सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने सामाजिक दायित्व को कुशलतापूर्वक निभाने का आह्वान किया और कहा कि समाज को संस्कारयुक्त आदर्श रूप देने में शिक्षित छात्र-छात्राएं महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। सभी छात्र-छात्राएं आगे आने वाली हर चुनौती को एक अवसर के रूप में लेते हुए धैर्य के साथ आगे बढ़ें। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। अत: कठिन मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहें।