बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत बुनियादी उच्च विद्यालय कुरुमगढ़ में मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र, छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कुरुमगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि मैट्रीक परीक्षा भवन का नींव होता है। नींव जितना मजबूत होगा इमारत उतनी ही बुलंद होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का द्वार खुलता है।
उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा हाॅल में धैर्य का परिचय देते हुए प्रश्नों को सावधानी से पढ़कर सही सही उत्तर देना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मानव तस्करी से बचने की अपील की है। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश खेरवार विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।