28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

जिले के हर जनवितरण प्रणाली दुकानों को सीएससी के रूप में अपग्रेड किया जायेगा : उपायुक्त

बिरसा भूमि लाइव

गुमला :  गुमला जिला में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानों (पीडीएस) के सफल कार्यान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के कार्यक्षमता एवं दक्षता में वृद्धि लाने के लिए गुरूवार को नगर भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त सुशांत गौरव तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद गुमला अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाज में बदलाव आ रहा है। परंतु बदलाव के साथ हम सबों की समाज की प्रति जिम्मेवारी भी बढ़ रही है। सरकार आमजनों के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। उन योजनाओं को आमजनों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचे। यह हमें सुनिश्चित करना है। हम अच्छा काम करेंगे तो कुछ लोग हमें परेशान करने वाले भी मिलेंगे। परंतु हमें परेशान नहीं होना है और न ही पीछे हटना है, बल्कि डटकर अपना काम करते रहना है। आज की कार्यशाला आपकी कार्यक्षमता एवं दक्षता में वृद्धि लाने के लिए आयोजित है। ताकि आपसे आपके कार्य के दौरान किसी प्रकार की चूक नहीं हो। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी राशन दुकानों को सीएससी के रूप में अपग्रेड करना है। चूंकि राशन दुकान से गांव का अंतिम व्यक्ति भी जुड़ा रहता है। वह दुकान में अपना राशन लेने के लिए पहुंचता है। उनके साथ ही स्थानीय लोगों को भी सीएससी की सुविधाएं प्रदान करें। ताकि ग्रामीण भी डिजिटल सेवा का लाभ ले सके।

विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि बदलते हुए वक्त के साथ हर चीज बदल रहा है। उस बदलाव में समाज कर हर व्यक्ति भी शामिल है। उन्होंने जन्म-मृत्यु निबंधन, विवाह निबंधन आदि की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों का जन्म-मृत्यु अथवा विवाह निबंधन प्रखंड कार्यालय से बनेगा। शहर में निवास करने वाले लोगों का नगर परिषद कार्यालय गुमला से बनेगा। जन्म-मृत्यु निबंधन, विवाह निबंधन अनिवार्य है। इसे हर कोई बनवायें।

जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि जन्म-मृत्यु व विवाह निबंधन पत्र बहुत ही सुगमता के साथ बनता है। परंतु जानकारी के अभाव में कई लोग सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं। इसमें कर्मियों की भी गलती रहती है कि वे इसके बारे में सही से जानकारी नहीं दे पाते हैं। काम ऐसा करें कि लोगों को परेशानी नहीं हो।

इससे पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्रशिक्षण सह कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी दिया।

इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles