24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

भागवत के हर चरित्र और प्रसंग से भाव और भक्ति की शिक्षा प्राप्त होती: पंडित नीरज

बिरसा भूमि लाइव

  • गौ माता को समर्पित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन

रांची: हुटुप गौशाला में गौ माता को समर्पित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पूरा परिसर नंद के आनद भयो जय कन्हैयालाल की आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति गूंज उठा। वहीं, भजनों की गंगा में श्रोतागण डूबकी लगाते रहे। वृंदावन से आये पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मानव जीवन का परम कल्याण समर्पण में है। भागवत के हर चरित्र में, प्रत्येक प्रसंग से हमें निष्कपट प्रेम, निश्छल भाव और भक्ति की शिक्षा प्राप्त होती है। ज्ञान और वैराग्य से समन्वित भक्ति भागवत प्राप्ति करवा देती है।

पंडित नीरज कृष्ण ने कहा कि हर किसी की कामनाएं अनंत है और इस कामनाओं का निपटारा करना चाहते हैं, तो तीव्र भक्ति से श्रीनारायण रूपी भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करें। उनकी भक्ति करेंगे, तो सभी कामनाओं की पूर्ति होगी। अगर कोई कामना नहीं भी है, तो भगवान अपने भक्तों को बिना मांगे बहुत कुछ दे देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान के रूप से अलग अलग है, लेकिन ये सभी रूप एक है। विद्वानो ने अपने अपने तरीके से भगवान की स्तुति की है। लेकिन सभी का स्वरूप एक ही है।

पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री ने ब्रह्मा की उत्पति की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीनारायण ने ब्रह्मा को सृष्टि बनाने को कहा। उन्होंने ब्रह्मा को चार श्लोक भी बताये, जिसका इस्तेमाल अगर जीवन में अपनाया जाये तो जीवन धन्य हो जायेगा। श्री नारायण ने ब्रह्मा को बताया है कि सृष्टि से पहले मैं था, सृष्टि बनने के बाद भी मैं हूं और सृष्टि के नष्ट होने के बाद भी मैं रहूंगा।

श्री गोपीकृष्ण सेवा संस्थान रांची के तत्वावधान में आयोजित यह कथा 18 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। संस्था की ज्योति कुमारी ने बताया कि कथा का श्रवण करने के लिए प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग कथा का श्रवण कर भगवान का स्मरण कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के अध्यक्ष सज्जन सिंघानिया, मीरा अग्रवाल, ज्योति कुमार, जेपी शर्मा, ज्योति कुमारी, सुरेश कुमार, सुरेश अग्रवाल, रतन कुमार शर्मा, राजेश चौधरी समेत अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। यह जानकारी ज्योति कुमारी ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles