बिरसा भूमि लाइव
प्री बोर्ड के अंक के आधार पर होगा नामांकन
रांची: हरमू रोड स्थित सीबीएसई से एफिलिएटेड एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन फार्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड पर मिल रहे हैं। इसके बाद फॉर्म का स्क्रूटनी कर के प्री बोर्ड के अंक के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। यहां पर विज्ञान एवं वाणिज्य दोनो संकाय में नामांकन लिया जा रहा है।
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि 10वीं और 11वीं के सिलेबस में बहुत अंतर होता है, इसलिए समय से उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। नामांकन प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही रेगुलर क्लास प्रारंभ कर दी जाएगी।