जिले के बांस शिल्पकार कला केंद्र के लिए इलेक्ट्रिक पावर टूल किट का किया गया वितरण

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: जिले के पारंपरिक उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा लगातार पहल की जा रही है, इसी क्रम में बांस कारीगरों के विकास के लिए पिछले एक वर्षों में जिले में कई महत्वपूर्ण पहल किए गए हैं। जिले के बांस कारीगरों के लिए उपायुक्त के निर्देश से 8 बांस कला केंद्र( सीएफसी सेंटर) बनाए गए थे जहां सभी कारीगरों को एक साथ मिलकर एक छत के नीचे कार्य करने का मौका मिला इसी के साथ सभी कारीगरों के बीच सरकार द्वार निः शुल्क टूल किट का भी वितरण किया था।

इसी क्रम में एक और बेहतरीन पहल करते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी बांस कारीगर कला केंद्रों के लिए इलेक्ट्रिक टूल किट अथवा पावर टूल किट का वितरण किया जाना है।

जिसके तहत आज गुरुवार को प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत, जिले में नव निर्मित सीएफसी केंद्र के सभी बांस कारीगरों के लिए सांकेतिक रूप से 10 पावर टूल किट का वितरण किया। शेष 70 पावर टूल किट का वितरण जल्द ही कर दिया जाएगा। उक्त टूल किट में इंपैक्ट ड्रिल, एंगल ग्राइंडर एवं मार्बल कटर शामिल है जो बिजली की मदद से चलेंगे। इसके उपयोग से बांस कारीगरों के कार्य शैली में गति आएगी।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के पारंपरिक बांस कारीगरों के कार्य क्षमता को बढ़ाने एवं उनके कारीगरी को आधुनिकीकरण का रूप देने के उद्देश्य से यह इलेक्ट्रिक पावर टूल किट का वितरण किया जा रहा है। बांस कारीगरों के लिए निर्मित प्रत्येक सीएफसी केंद्रों के लिए 10 इलेक्ट्रिक पावर टूल किट का वितरण किया जाएगा। एवं सभी कारीगर मिलकर टूल किट का उपयोग करेंगे। इलेक्ट्रिक टूल किट के संचालन हेतु कारीगरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उपायुक्त के सहयोग से मिले इस इलेक्ट्रिक टूल किट को प्राप्त कर कारीगरों ने भी हर्ष प्रकट किया एवं उपायुक्त को धन्यवादय दिया। महिला बांस कारीगर मनीषा कुमारी बताती है कि इस इलेक्ट्रिक बांस टूल किट के मिलने से अब कम समय में अधिक उत्पादों का निर्माण किया जा सकता है। साथ ही हाथों के कटने या चोट लगने की भी संभावना कम हो जाएगी। वे कहती है कि इलेक्ट्रिक टूल किट से न केवल कार्य क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि सभी का आर्थिक विकास भी होगा।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, प्रशासक नगर परिषद, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्यमी समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा बांस कारीगर मौजूद थे ।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles