भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज पहुंचेगी रांची, 17 को करेगी मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा

बिरसा भूमि लाइव

रांची : राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज (बुधवार) शाम रांची पहुंच जायेगी। इस टीम में छह लोग होंगे। 17 अगस्त को राज्य के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक होगी। यह बैठक 17 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से रांची के होटल बीएनआर में होगी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीनियर डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवेश कुमार शामिल रहेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। आगामी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीम दौरा कर रही है। 17 अगस्त को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ राज्य में चले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा आयोग के समक्ष झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा।

इस दौरे के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा के बाद, आवश्यक निर्देश दिए जा सकते हैं।

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles