बिरसा भूमि लाइव
रांची : सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा के हत्या के विरोध में आदिवासी मूलवासी संगठनों द्वारा गुरुवार को रांची बंद का बुलाया गया। सुभाष मुंडा की हत्या के बाद नगड़ी बंद का व्यापक असर। ये वीडियो नगड़ी चेक पोस्ट के पास का है। आवागमन ठप्प है।
माकपा नेता सुभाष मुंडा की बुधवार को देर रात में रातू थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि सुभाष मुंडा को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई है। सुभाष मुंडा जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे।