बिरसा भूमि लाइव
रांची : टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने झारखंड सरकार के दो और मंत्री को समन भेजा है। ईडी ने गुरुवार को मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन भेजकर पूछताछ के लिए 25 मई को रांची के हिनु स्थित ईडी ऑफिस बुलाया है। ईडी इन दोनों मंत्रियों से पूछताछ करेगी।
मालूम हो कि टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष 14 मई को उपस्थित होने को कहा था। साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया था। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था। दो दिनों (14 और 15 मई) की पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।