बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंगलवार को ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने अपने कार्यालय में 14 अगस्त, 2023 को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया है। रांची के बरियातू स्थित एक जमीन मामले में उनसे पूछताछ के लिए समन भेजने की जानकारी मिली है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम ईडी ऑफिस जाकर अपनी बात रखे थे। इस समन में 14 अगस्त को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। बताया गया कि रांची के बरियातू में जमीन मामले को लेकर मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ करेगा। इधर, ईडी द्वारा सीएम को समन भेजने को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है।