बिरसा भूमि लाइव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू के परिवार वालों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के घर पहुंची थी।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक रहे अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी। दोजाना राजद अध्यक्ष के कथित मॉल को बनाने के समय भी चर्चा में रहे थे और आईआरसीटीसी घोटाले में भी लालू प्रसाद के आरोपों की कड़ी में कई तरह से इनका नाम शामिल बताया जाता रहा है।
राजद से जुड़े लोगों पर जांच एजेसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम राजद के पूर्व विधायक और लालू प्रसाद के करीबी सैयद अबु दोजाना के घर पर पहुंची है। 12 सदस्यीय टीम घर को खंगाल रही है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम फुलवारीशरीफ इलाके के हारून नगर सेक्टर 2 में पहुंची तो हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने अबु दोजाना के घर को बाहर से लॉक कर दिया। बाहर वालों अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।