बिरसा भूमि लाइव
रांची: ईडी की टीम ने शुक्रवार को राजधानी रांची के हरमू स्थित ब्लू शिप्रा अपार्टमेंट के साथ रामगढ़ और हजारीबाग में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम अब भी कई घरों की तलाशी ले रही है। ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी और अशोक कुमार के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित घर से 3 करोड़ कैश जब्त किए हैं।
कोयला कारोबारी इजहार अंसारी और जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के करीबी है। इजहार के नाम से करीब एक दर्जन शेल कंपनियां चलती है। ईडी इन कंपनियों के पते पर यह छापेमारी कर रही है।
इजहार अंसारी का कुजू के कुबोंगाबाड़ में ओला हार्डकोक फैक्ट्री और मांडू में एक फैक्ट्री है। जिसमें ईडी की टीम छापेमारी कर कागजातों को खंगाला। ईडी को अंदेशा है कि इजहार अंसारी के घर से जब्त पैसा निलंबित आइएएस पूजा सिंघल का है। इजहार अंसारी कोयले का बड़ा कारोबारी है। कई नेताओं और अधिकारियों के साथ इसके रिश्ते हैं।