बिरसा भूमि लाइव
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय से चिट्ठी लेकर कर्मी गुरुवार को एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जोनल ऑफिस पहुंचा। हालांकि इस चिट्ठी में क्या लिखा है, इसे बारे मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी ने मीडिया को बताने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। मुख्यमंत्री को बीते 19 अगस्त को ईडी ने दूसरा समन भेजा था। ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था।