पूर्वी चंपारण : देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

बिरसा भूमि लाइव

पूर्वी चंपारण : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खोखरा चौक से दक्षिण तीनमुहानी पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए तीन को देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार लाल रंग अपाची बाईक जिसका नम्बर बीआर 05एएल 2499 रोक पर चार युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर तीन अपराधी को पकड़ लिया। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक अपाची बाईक बरामद किया। इन अपराधियों में राधेश्याम कुमार, बिट्टू कुमार, अंजनी कुमार शामिल है। उक्त सभी अपराधी थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित के बताए जा रहे है। वहीं थाना क्षेत्र के वृंदावन पंचायत के चंदन कुमार भागने में सफल रहा।

इस संबध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि पकडे़ गए तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। वहीं फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिह, पुअनि जितेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles