बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : तस्करी के लिए ले जा रहे 11 अवैध गोवंश पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर डुमरी पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने बताया कि सोमवार की रात 12:30 के लगभग गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की सिरमी गांव में मवेशी तस्करों द्वारा 11 मवेशी पशु को निर्दयता पूर्वक मारते पीटते हुए ले जाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। तो पाया कि दो पशु तस्कर निर्दयता पूर्वक 11 मवेशियों को मारते पीटते हाकते हुए ले जा रहे हैं। घटनास्थल से पशु तस्कर सरफुल्ला मियां उम्र 35 वर्ष पिता एहसान मियां व अजबुल मिया 29 पिता सुल्तान मिया दोनों चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवे नगर निवासी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया। वही जब्त सभी मवेशियों को डुमरी थाना लाया गया है। छापेमारी दल में डुमरी सह थाना प्रभारी रवि कुमार, जितेंद्र सिंह एवं सशस्त्र बल थाना के जवान मौजूद थे।