बिरसा भूमि लाइव
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंच रहे है। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 373 बूथों पर जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।