बिरसा भूमि लाइव
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के कोटाम बाजार टांड़ में नशे में धूर्त बोलेरो चालक ने सब्जी बेचने वाली महिला को रौंदा। महिला गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक रहने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया है। घायल महिला के नाम नजराना बीवी है जो सब्जी बेचने का काम करती है उसका आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। क्योंकि उसके पति का दो वर्ष पूर्व करोना काल में सर्प काट लेने के कारण उसका मौत हो गया है।
जबकि उसके दो बेटियां एक बेटा है। विधवा नजराना बीबी ठेले पर सब्जी लगाकर परिवार का भरण पोषण करती थी। इस घटना पर मजदूर नेता जुमन खान ने कहा है कि बोलेरो चालक से प्रशासन को खर्चा दिलाने चाहिए एवं महिला का इलाज के साथ-साथ उसके बाल बच्चे की देखरेख की पहल भी जिला प्रशासन को करनी चाहिए क्योंकि बोलेरो में चालक सहित तीन लोग सवार थे सभी नशे में धुत था इसी कारण यह घटना घटी है।