30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

एलटी टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की रीढ है डॉक्टर सिन्हा

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : जिला यक्ष्मा केंद्र गुमला में लैब टेक्नीशियन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पी के सिन्हा के द्वारा की गई। जिसमे उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई।डॉक्टर सिन्हा ने बताये कि किस तरह से प्रधानमंत्री द्वारा 2025 में भारत से टीबी को उन्मूलन करना है।इसमें टीबी जांच माइक्रोस्कोपी तथा ट्रूनेट दोनो विधि द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण एसटीएलएस राजेश उरांव, एहसान अहमद तथा पवन कुमार द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 2025 तक टीवी बीमारी से पूरी तरह उन्मूलन करने का लक्ष्य है एक लक्ष्य प्राप्ति के लिए एलटी की महत्वपूर्ण भूमिका है ,उनके कार्य पर ही इस लक्ष्य की सफलता संभव है । अतःपूरी तमन्यता के साथ आधुनिक जांच निष्ठा पूर्वक करें। ताकि देश से टीवी बीमारी की खात्मा हो सके समय एवं अधिक से अधिक जांच पर फोकस करना जरूरी है।

इस अवसर पर डीटीओ डॉ गणेश राम ने भी एलटीओ को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ जांच पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही और कहा कि अधिक से अधिक जांच टीवी उन्मूलन की दिशा में सार्थक कदम है।

इस अवसर पर संजय प्रियदर्शी, विधुर भगत, ममता कुमारी तिर्की, सपना कुमारी, रितेश कुमार पाठक, शनियारो उरांव, नीलू सोरेन, अनिता कुमारी, उपेंद्र कुमार, रुबिला सोरेन, अनूपा कुमारी सहित एलटी ने भाग ले लिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles