बिरसा भूमि लाइव
गुमला: उपायुक्त सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों मध्याह्न भोजन के संचालन के दौरान खाद्य पदार्थों से संबंधित रोस्टर का पालन करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने और मध्यान भोजन हेतु सरकार की जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में 31 मार्च से पूर्व मध्याह्न भोजन के मेनू का दीवाल लेखन कराने का निर्देश दिया । जिन विद्यालयों में दिए गए फॉर्मेट के आधार पर मेनू का दीवाल लेखन नही कराया जाएगा वैसे विद्यालय के संबंधित जिम्मेदार कर्मी पर कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने अंकुरित आलू का विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में उपयोग करने पर सख्त मना किया उन्होंने कहा कि अंकुरित आलू के सेवन कैंसर को पैदा करने में जिम्मेदार होता है।
सभी विद्यालयों द्वारा मध्याह्न भोजन के पश्चात एक एसएमएस के माध्यम से पोर्टल पर भोजन के नियमितता के संबंध में एंट्री की जाती है।जिसपर उपायुक्त ने प्रति दिन सभी विद्यालयों को मध्याह्न भोजन से संबंधित एसएमएस अनिवार्य रूप से भेजने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु उपलब्ध राशन सामग्रियों, आवंटन की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।