बिरसा भूमि लाइव
गुमला: कुपोषण मुक्त गुमला अभियान के लिए जिले में छिड़ी जंग, जिले में रागी के लड्डू बनाने की पहल की गई। उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश के आलोक में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों एवं वी एचएसएनडी डे में सैम मैम बच्चों के बीच में रागी पोषण लड्डू का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त हेमंत सती के द्वारा विकास भवन सभागार में महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सीडीपीओ के बीच रागी के 60 लड्डू के डब्बों का वितरण किया गया।
सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सीडीपीओ द्वारा वीएचएनडी डे पर सैम मैम बच्चों के बीच पौष्टिक रागी के लड्डू का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि रागी का लड्डू विभिन्न पौष्टिक आयामों में खरा उतर रहा है। इसमें रागी, गोंद, ड्राई फ्रूट्स, देसी घी, तिल का उपयोग कर एक पौष्टिक लड्डू का निर्माण जिले के ग्रामीण महिलाओं द्वारा किया गया है। जिसके सैम मैम बच्चों द्वारा नियमित रूप से सेवन करने पर उन्हें कुपोषण का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी क्रम में आज इस पहले पैकेट का वितरण किया गया है उप विकास आयुक्त के हाथों किया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा द्वारा भी रायडीह प्रखंड सीलम बर टोली, कोठा टोली, सीलम 1 एवं सीलम 2 के सैम मैम बच्चों के बीच रागी पोषण लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी को रागी के महत्व से अवगत करवाते हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को रागी के सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उनके द्वारा अधिक से अधिक रागी की खेती करने के लिए लिए भी जागरूक किया गया ।