बिरसा भूमि लाइव
गुमला : जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बेंदी तेतरटोली निवासी सिकंदर लोहार (35) की अपराधियों ने लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जंगल में फेंक दिया गया।
बिशुनपुर पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिकंदर लोहार बनारी स्थित एक होटल में काम करता था, जहां से वह बुधवार को सरहुल मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के घर जाने के नाम से निकाला। इसके बाद गुरुवार की सुबह सातो नवाटोली के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में एक दिव्यांग युवक का शव फेंका गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस जंगल से शव को बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर बिशुनपुर थाना प्रभारी उद्धेश्वर पाल ने बताया गया कि अभी तक परिजन से इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा जाएगा।