बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त सुशांत गौरव ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुमला नगर परिषद के अधीन संचालित विभिन्न कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में राजस्व प्रबंधन, नागरिक सुविधा, आजीविका मिशन, ड्रेनेज सिस्टम, सैरात बंदोबस्ती, बाजार व्यवस्था आदि को लेकर विभिन्न निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को संयुक्त रुप से शहर में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ इलाकों में इस तरह से घर बने हुए हैं जिनके कारण बरसात में बड़ी मात्रा में पानी का जमाव हो जाता है, उन घरों को आंशिक रूप से तोड़कर या वैकल्पिक रास्ता निकालकर बरसात से पहले ही इस समस्या का निराकरण कर लेना श्रेयस्कर होगा।
उपायुक्त ने नगर परिषद के अधीन कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों वाले उत्पादों के निर्माण कार्यों से जोड़ने को कहा। उन्होंने नगर परिषद द्वारा राजस्व वसूली के लिए किए गए प्रयासों तथा बस स्टैंड के माहौल को बदलने को लेकर नगर परिषद की पूरी टीम को इसी तरह से लगातार कार्य करने को प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा कि शहर के दुकानदारों को बाजार समिति तथा गुमला हाट (बाजार टांड) में शिफ्ट कराने के लिए सतत रूप से सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर काम करें।
उन्होंने शहर में यत्र तत्र बैठे मुर्गा-मछली विक्रेताओं को सख्ती से निर्धारित स्थान पर बैठाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। बैठक के दौरान नगर परिषद के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता गण भी मौजूद थे।