बिरसा भूमि लाइव
पैरा थ्रोबॉल में भारत ने जीता स्वर्ण पदक
गुमला: चैनपुर की दिव्यांग बेटी असुंता टोप्पो ने नेपाल में आयोजित तीन दिनी भारत-नेपाल पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक दिलवाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गुमला जिले की असुंता टोप्पो (महिला टीम) एवं जेएसएलपीएस बीपीएम रहें पवन लकड़ा (पुरुष टीम) के जिले में आगमन पर उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा दोनो ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा केवल जिले ही नहीं बल्कि पुरे भारत का नाम रौशन करने पर बधाई एवं उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने भी खिलाड़ियों को आनेवाले समय में खेल विभाग की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि दोनो ही खिलाड़ियों ने लाभुक न बनते हुए अपने दम पर जीत हासिल कर एक मिसाल कायम किया गया है। असुंता टोप्पो ने पोस्ट ग्रेजुएट किया हुआ है वहीं पवन लकड़ा जेएसएलपीएस के बीपीएम रह चुके हैं जिन्हे जिला प्रशासन के द्वारा बेस्ट बीपीएम का अवार्ड भी दिया गया था। उपायुक्त ने कहा कि असुंता टोप्पो को भी जिला प्रशासन की ओर से उनके प्रतिभा को देखते हुए उनके नौकरी एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी । उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों के समर्पण भाव से अन्य खिलाड़ियों को भी सिख लेने की बात कही। जिला प्रशासन इस प्रकार के खिलाड़ियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
बताते चले कि भारत और नेपाल पैरा थ्रोबॉल श्रृंखला 19 और 20 फरवरी को काठमांडू, नेपाल में आयोजित की गई। भारत की पुरुष दल ने 4-2 और महिला दल ने 4–1 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का आयोजन पैरालंपिक कमेटी ऑफ नेपाल, खेल विभाग द्वारा किया गया था।
विदित हो कि यह आयोजन चेन्नई में 3 से 8 मार्च 2023 तक होने वाली प्री एशियन पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप की तैयारी के लिए किया गया था ।