उपायुक्त ने सीएसआर मामलों को लेकर कंपनी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सीएसआर मामलों को लेकर कंपनी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सीएसआर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से सीएसआर हिंडालको कंपनी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

प्रबंधक (सीएसआर) हिंडाल्को कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 -24 में शिक्षा, स्वास्थ्य, विभिन्न संरचनाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया है, इसके अलावा टीबी मरीजों को गोद लेने, बांस कारीगरों के बीच टूल किट वितरण, एंबुलेंस संचालन, स्कूल बस संचलन जैसे कार्य भी सीएसआर मद से किए जा रहें हैं। इसके अलावा हिंडाल्को द्वारा सीएसआर मद से कुएं बनाने का भी कार्य किया जा रहा है जिससे पानी की समस्या से लंबे समय तक ग्रामीणों को मुक्ति मिल सके।

कंपनी द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण मुक्ति हेतु पाट क्षेत्र के 64 गांव का सर्वे किया गया है , जिसपर उपायुक्त ने और भी विस्तृत सीमा तक जाकर कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही इन गांवों में हिमोग्लोबिन टेस्ट को कराने एवं टेस्ट हेतु मशीनों की खरीद करने की भी बात कही। उपायुक्त ने इस वित्तीय वर्ष की योजना अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मती करने एवं हिंडाल्को स्पेशल आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण करने की बात कही।

उन्होंने जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को जिसमें जल मीनार की मरम्मती, चापाकल मरम्मती आदि जैसे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कृषि क्षेत्र एवं लाह कल्टीवेशन में भी कार्य करने को कहा जिसके लिए जेएसएलपीएस की सहायता लेने की बात कही।

पाट क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए हिंडाल्को द्वारा विद्यालय निर्माण करने का कार्य 25 अगस्त से प्रारंभ कर देने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी, बिजली एवं कृषि के क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की बात कही।इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जीएम डीआईसी, सिविल सर्जन, अंचल अधिकारी विशुनपुर, बीडीओ घाघरा, अंचल अधिकारी घाघरा, हिंडालको लोहरदगा प्रबंधक के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles