गुमला को रागी हब बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम करें अधिकारी : उपायुक्त
गुमला: जिले में रागी मिशन को गति देने के लिए उपायुक्त ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उक्त दिशा में अब तक किए गए कार्यों तथा भावी कार्य योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जाना। उन्होंने कहा कि रागी के उत्पादन को बढ़ाने के लिए गांव स्तर पर किसानों के बीच सकारात्मक परिवेश बनाएं, न केवल उन्हें तकनीकी रूप से प्रशिक्षण दें बल्कि मुद्रित सामग्री के माध्यम से उन्हें जागरूक करें ताकि रागी की खेती से संबंधित उनका ज्ञानवर्धन हो सके। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि वे हर सप्ताह रागी मिशन को लेकर चल रहे प्रयासों की अपने स्तर पर समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान जाकर भी हमारे जिले के अधिकारियों और विशेषज्ञों को सीखना चाहिए, साथ ही उन राज्यों की एक्स्पोज़र विजिट करना चाहिए जहां अपेक्षाकृत बेहतर काम हो रहा है। उन्होंने रागी खेती के लिए आवश्यक कंपोस्ट के उत्पादन के लिए भी रणनीति बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बिशुनपुर में कुट्टू के आटा के लिए अच्छे स्कोप हैं उस दिशा में भी जरूरी प्रयास अपेक्षित हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि गुमला में स्टेडियम के पास मिलेट शॉप का स्टॉल जल्द खुलवाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। कहा कि रागी प्रसंस्करण के क्षेत्र में गुमला को नई पहचान देने के लिए यहां के अधिकारियों को मिशन मोड में काम करना होगा ताकि न केवल गुमला जिले के रागी उत्पादन बल्कि राज्य के अन्य जिलों में हुए रागी उत्पादन को भी गुमला में प्रसंस्करण के लिए खरीदा जाए। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि मौजूद थे।