बिरसा भूमि लाइव
गुमला : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा गुमला सहित पूरे झारखंड में 14 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर उपायुक्त सुशांत गौरव ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने परीक्षा की तैयारियों व अन्य आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा की ।जिन बच्चों ने किसी कारणवश क्लास नहीं किया या जिन बच्चों का सिलेबस छूटा हुआ है, उन्हें छुट्टी के दिनों में बुलाकर अतिरिक्त क्लास करवाने का सुझाव दिया।
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित सभी थाना को एक्जाम स्कूल के बाहर पीसीआर वैन से घूमने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग को अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना करने की बात कही।विद्यालयों में सभी प्रकार के प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट रखने का निर्देश दिया।उन्होंने परीक्षा के दौरान बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के अंदर न ले जाने के लिए कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने दिव्यांग बच्चों का खासा ध्यान रखते हुए उनकी परीक्षा ग्राउंड फ्लोर में आयोजित करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रश्न पत्र के रख रखाव वज्रगृह की सुरक्षा आदि पर भी चर्चा की गई।परीक्षा के सभी केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगा। विद्यालयों में सभी मूल भूत सुविधाओं यथा पानी , बिजली आदि उपलब्ध रहेगी।
जैक द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 9 मार्च से 11 मार्च के बीच सभी जिलों को सीलबंद प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे में इसे सुरक्षित कोषागार में रखने की व्यवस्था करने एवं जहां प्रश्न पत्र रखे जाएंगे वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।।