28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

उपायुक्त ने घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर एवं टाना भगत इंटर कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव ने सोमवार को टाना भगत इंटर कॉलेज, प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे पुस्तकालय भवन व स्टाफ क्वार्टर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टाना भगत इंटर महाविद्यालय में शिक्षकों से कॉलेज में मूलभूत सुविधा की जानकारी ली इस दौरान प्राचार्य अरशद मोमिन व पूर्व प्राचार्य बिपिन बिहारी सिंह ने मूलभूत समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जिसमें परिसर में पेयजल के लिए जलमीनार का मांग किया, किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक हॉल, पूरे परिसर में बाउंड्री, दो साइकिल स्टैंड, कॉलेज तक आने के लिए पीसीसी पथ, पुस्तकालय में पुस्तक की कमी के अलावे कई मूलभूत सुविधा की मांग की गई। जिस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 12000 टंकी वाला जल मीनार लगाए। किसी भी तरह से विद्यार्थियों को पढ़ने में असुविधा महसूस ना हो जिसे देखते हुए सभी मूलभूत सुविधा कॉलेज में बहाल करने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे प्रखंड स्तरीय 200 से अधिक क्षमता वाले पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया जिसमें कई आवश्यक दिशा निर्देश अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता व बीडीओ विष्णु देव कच्छप के अलावे कनीय अभियंताओं को दिया और जल्द से जल्द पुस्तकालय भवन को मार्च के अंत तक बनाकर तैयार करने का निर्देश दिया है। ताकि विद्यार्थी पढ़ाई शुरू कर पाए।

इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड के कर्मियों के लिए बनाए जा रहे क्वार्टर का भी निरीक्षण किया जिसके बाउंड्री के कार्यों से असंतोष व्यक्त किया उपायुक्त ने सभी त्रुटियों में सुधार करने का निर्देश दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखा भुवाल टोली के ग्रामीणों ने गढ़वाल व सड़क का मांग किया वहीं अरंगी के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा है कि रात्रि 9 बजे के बाद लाइट आता है जिससे बच्चों के पठन-पाठन में काफी दिक्कत हो रही है जिस पर उपायुक्त ने सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश कर्मियों को दिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, बीडीओ विष्णु देव कच्छप, विनोद महतो, अजय लकड़ा, विनोदानंद पाठक, संजय पांडे, आनंद डुंगडुंग, विपिन बिहारी सिंह अरशद मोमिन सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles