23.1 C
Ranchi
Friday, March 24, 2023

देवघर की दुग्ध उत्पादक निकिता कुमारी को मिला डेयरी के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान

बिरसा भूमि लाइव

रांची: झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ के देवघर इकाई (मेधा डेयरी) से जुड़ी महिला दुग्ध उत्पादक निकिता कुमारी को गांधीनगर गुजरात में आयोजित इंडियन डेयरी एसोशिएशन के 49वां डेयरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र से बेस्ट वूमेन डेयरी फॉमर इन द कंट्री अवार्ड प्राप्त मिला।

केन्द्रीय मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री (भारत सरकार) पुरुषोत्तम रूपाला के द्वारा राष्ट्रिय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिनेश शाह, इंडियन डेयरी असोशिएशन के अध्यक्ष आरएस सोढ़ी तथा झारखण्ड दुग्ध महासंघ एवं इंडियन डेयरी असोशिएशन के पूर्वी प्रक्षेत्र के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की उपस्थिती में पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार निकिता को डेयरी के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने के लिए दिया गया है। कार्यक्रम में पूरे देश तथा विदेशों से डेयरी उद्योग से जुड़े लोग तथा देरी किसान सम्मिलित हुए थे।

वर्तमान में निकिता के पास 26 दुधारू गायें है जिसमें से अभी 18 गाय दूध दे रही है। इसके अतिरिक्त इनके पास तीन भैंसे एवं 14 बछिया भी हैं। अभी इन के यहां लगभग 160 लि दूध प्रतिदिन उत्पादन होता है। ये अपना दूध प्रतिदिन मेधा डेयरी के कडबिंधा दुग्ध संग्रहण केंद्र, मधुपुर में बेचकर प्रतिमाह लगभग 1.5 लाख रुपया इस व्यवसाय से कमाती हैं तथा अपने परिवार की आर्थिक रूप से सबल बनाने में भरपूर सहयोग कर रही है। आनेवाले समय में इनका लक्ष्य खुद का 500 लि० दूध उत्पादन कर गांव में ही दुग्ध शीतलक केंद्र की स्थापना का है । इनके कार्यों में इनके पति ब्रिज किशोर यादव भी बराबर से हाथ बटाते हैं। इनकी सफलता से झारखण्ड मिल्क फेडरेशन एवं इनके क्षेत्र के किसानों में आपार खुशी है|। ये महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी हैं।

निकिता ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पति ब्रिज किशोर यादव एवं मेधा डेयरी प्रबंधन को दिया। निकिता बताती हैं कि कडबिंधा गांव में वर्ष 2018 में मेधा डेयरी का दुग्ध संग्रहण केंद्र खुलने के बाद तो हमारी ज़िदगी ही बदल गयी है । अब हमे दूध बेचने के झंझट से मुक्ति मिल गया और हमलोग खुल कर उत्पादन बढ़ाने में लग गये।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles