बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किए जाने की मांग सदन में की है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में पिछले 6 वर्षों से पंचायत सचिवालय में स्वयंसेवक काम कर रहे हैं। स्वयंसेवकों के सहयोग से ही पंचायत में विकास की रफ्तार आई है।
मगर प्रोत्साहन की राशि की भुगतान पिछले कई दिनों से नहीं मिल पाया है इसका भुगतान यथाशीघ्र किया जाए साथ ही साथ प्रोत्साहन राशि को हटाकर निश्चित मानदेय 60 वर्षों तक की सेवा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किए जाने की मांग सरकार से की है।
बताते चलें कि गुमला विधायक भूषण तिर्की सदन में पूरे झारखंड के मामलों को लगातार उठाते हैं जिससे लोगों की भलाई हो। पिछले दिनों डुमरी प्रखंड में बिजली की समस्या सहित अन्य कई मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है।