बिरसा भूमि लाइव
रांची : दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का छेड़छाड़ किया गया फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को नोटिस भेजा है। नोटिस में दो मई को पूर्वाह्न 10:30 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।
ठाकुर को मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है। राजेश ठाकुर को यह नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160/91 के तहत भेजा गया है।
नोटिस के संबंध में राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस से एक नोटिस प्राप्त हुआ है। ये समझ से परे है कि नोटिस मुझे क्यों किया गया है। यदि कोई कंप्लेन है तो पहले उनके ट्विटर हैंडल पर देखना चाहिए कि वे चीजें हैं कि नहीं हैं। साथ ही लैपटाप भी मांगा गया है। चुनाव का माहौल है। ऐसे में हमारी व्यस्तता को समझा जा सकता है। इस तरह से बिना जांच-पड़ताल किये नोटिस देकर बुला लेना ये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कानूनी सलाहकार से राय मांगी गयी है। जो भी होगा उसका मुकम्मल जवाब दिया जायेगा।