बिरसा भूमि लाइव
-
हादसे में सात लोग घायल, इंडिगो और स्पाइस जेट की उड़ान निरस्त
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर आज तड़के बड़ा हादसा हो गया। छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिरने से मलबे में तीन गाड़ियां दब गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां और पुलिस की टीम पहुंची।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया ने बताया कि मलबे में आठ लोग दबे थे। उन्हें निकालकर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की मौत हो गई। सात घायलों का इलाज चल रहा है। इंडिगो और स्पाइस जेट ने एक्स पर यात्रियों को अपडेट किया है कि टर्मिनल -1 क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली में उड़ान निरस्त हो गई है, क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे।
दोनों कंपनियों ने कहा है कि टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी उड़ानों में सवार हो सकेंगे। दिन में बाद की उड़ान वाले यात्रियों का नंबर आयेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति को जान लें। इसके लिए कंपनियों ने सहायता नंबर भी जारी किया है।
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर यात्री अनिकत कहते हैं, ”मैं बेंगलुरु जा रहा था। मेरी सुबह 8:15 बजे की फ्लाइट थी। यहां सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर छत गिर गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जवाब नहीं है। 700-800 लोग यहां खड़े हुए हैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिख रहा कि जिससे सही जवाब मिल सके।”
एक अन्य यात्री ने बताया कि सुबह नौ बजे इंडिगो की मेरी फ्लाइट थी। मुझे नहीं लगता कि यहां से कोई फ्लाइट जाएगी। नौ बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचे एक यात्री ने बताया कि उसे अधिकारियों ने टर्मिनल 2 पर जाने को कहा। ऐसा लग रहा है कि यहां से सारी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। उधर, दिल्ली मेट्रो ने तेज बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया है। दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई एयरपोर्ट तक शटल सेवा भी निलंबित कर दी गई है।
दुर्घटना में मृतक परिजनों को 20 लाख व घायलों को 3 लाख का मुआवजा : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) टर्मिनल दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनाें को 20 लाख और घायलों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। शुक्रवार सुबह टर्मिनल पर यह हादसा हुआ और मंत्री घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु घटनास्थल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट का बाहरी हिस्सा ढह गया। इसका निर्माण 2009 में हुआ था। उन्होंने कहा कि हम इस दुखद घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों की देखभाल की जा रही है। दुर्घटना के दौरान अग्नि सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में स्थिति नियंत्रण में है। हर चीज की गहनता से जांच की जा रही है।