जमीन घोटाले मामले के आरोपित हिलेरियस कच्छप की मौत

बिरसा भूमि लाइव

रांची : बड़गाई क्षेत्र के 8.5 एकड़ जमीन घोटाले में ईडी के आरोपित हिलेरियस कच्छप की मौत का मामला प्रकाश में आया है। ईडी ने जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हिलेरियस कच्छप को भी आरोपित बनाया था। हिलेरियस कच्छप बरियातू इलाके में रहते थे। हिलेरियस लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस पर थे। मंगलवार देर रात बीमारी के वजह से उनका निधन हो गया। हिलेरियस कच्छप के बेटे एलेस्टर कच्छप ने भी बताया कि उनके पिता लीवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।

उल्लेखनीय है कि बीते 30 मार्च को ईडी ने कोर्ट में बड़गाईं अंचल की जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, बड़गाईं अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ ईडी की टीम ने चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल किया था।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles