बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची के हटिया डैम में नहाने के दौरान डूबे छात्र अंजन केरकेट्टा (14) का शव एनडीआरएफ ने शनिवार को काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अंजन केरकेट्टा भाई अंकुर केरकेट्टा के साथ साइकिल से धुर्वा कोचिंग करने आया था और धुर्वा डैम की ओर घूमने चला गया। घूमने के बाद दोनों भाई डैम में नहाने उतर गए और अंजन गहरे पानी में चला गया। अंकुर के शोर मचाने पर जबतक लोग मदद वे लिए पहुंचते अंजन पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धुर्वा और नगड़ी थाने को दी। नगड़ी पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलाकर पानी में उतारा लेकिन वे अंजन को खोजने में विफल रहे। इससे पूर्व 11 मई को भी धुर्वा निवासी दो नाबालिग छात्र और आपस में चचेरे भाई आर्य शर्मा और प्रशांत शर्मा की धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।