बिरसा भूमि लाइव
रांची : मंगलवार को नगड़ी थाना के नया सराय रिंग रोड तालाब के पास एक बोरी में बंद 8 साल के बच्चे का शव मिला। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पीसीसीआर 11 को दी। जानकारी के अनुसार उसके पैर और मुंह में सेलो टेप चिपकाया हुआ था। नगड़ी थाना क्षेत्र में जो अज्ञात बच्चे का शव मिला है वो एदलहातु से अपहृत बच्चे का बताया जा रहा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।