बिरसा भूमि लाइव
सरायकेला : जिले के कांड्रा में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान कांड्रा निवासी पीडीएस डीलर शिशुपाल वार्ष्णेय (85) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डीलर वीडीओ कॉलोनी में किराये के मकान पर अकेले रहते थे। वह रोज की तरह बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकले तो लोग इसका कारण जानने के लिए उनके पास पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया। आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही लोग सन्न रह गए।
लोगों ने शिशुपाल वार्ष्णेय के शव को फंदे से झूलता पाया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।