डीसी चंदन कुमार सपरिवार पहुंचे माता वैष्णों देवी मंदिर, श्रद्धालुओं के बीच किया प्रसाद का वितरण

प्रिंस वर्मा

  • माता वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र भंडारा के साथ संपन्न, डीसी का हुआ भव्य स्वागत

रामगढ़ : शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस भंडारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त चंदन कुमार उपस्थित थे। उपायुक्त चंदन कुमार व उनकी पत्नी ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर भंडारा का शुभारंभ किया। इसके बाद उपायुक्त व उनकी पत्नी ने माता वैष्णों देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया। जिसमें मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने उपायुक्त को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर के अध्यक्ष एससी वासुदेव एवं महासचिव महेश मारवाह सपत्नी वीणा मारवाह ने संयुक्त रूप से उपायुक्त चंदन कुमार व उनकी पत्नी को बुके व माता वैष्णों देवी का प्रतीक चिन्ह तथा चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस दौरान महासचिव महेश मारवाह ने उपायुक्त चंदन कुमार को मंदिर की आस्था व भव्यता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार भी अपने पूरे परिवार के साथ माता वैष्णों देवी मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां पूजा अर्चना करने के बाद डीएफओ नीतीश कुमार को भी बिरादरी व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी वासुदेव व महासचिव महेश मारवाह ने उन्हें माता की चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया। भंडारा कार्यक्रम में रामगढ़ सहित आस पास क्षेत्रों के लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने माता वैष्णों देवी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में शारदीय नवरात्र बीते 15 अक्तूबर को कलश स्थापना से शुरू हुआ था, जो सोमवार को माता के अटूट भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस भंडारे में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे को सफल बनाने में पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष सुशील खोसला, विश्वनाथ अरोड़ा, सुभाष चन्द्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, रमण मेहरा, ओमकार मल्होत्रा, बलवंत राय मारवाह, जेके शर्मा सहित बिरादरी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles