28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

डीएवी गुवा की कक्षा एलकेजी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

बिरसा भूमि लाइव

जमशेदपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित गई। कक्षा एलकेजी में शत प्रतिशत 100 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल कर परिधि सिंह राजपूत प्रथम रही। अंश बी बालमुचू, आर्यन सिह, शौर्य कुमार उत्कृष्ट श्रेणी वालो छात्रों में सम्मानित किए गए। कक्षा प्रथम के बच्चों में 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले आयशा तांती, अमीषी मोदी, दीप्तांशु दास एवं शुभ्रांशु बेहरा अपने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम और अपने मेहनत से चमकाया।

कक्षा द्वितीय के परीक्षा परिणाम में 96% से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों में सुश्री मनीषा बेहरा, अर्णव नारायण, पवन दास, कुमारी गुप्ता स्वीटी कुमारी गुप्ता एवं रीतिका साहू अब्बल श्रेणी वाले छात्र रहे यूकेजी के टॉपर में यूकेजी के टॉपर में अपर्णा तांती, पारस चौहान सिंह, अभियान झा, इशिता बोसा और कुश गुप्ता 99% से ज्यादा अंक हासिल कर विद्यालय की अच्छी पहचान बनाई ।

स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डीएवी गुवा मे सेल गुआ प्रबंधन के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के विस्तार व उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को बेहतर से बेहतर अति आधुनिक ढंग की शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को ज्ञान की शृंगार से अलंकृत करने हेतु शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधन धन्यवाद के पात्र हैं। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए सेल मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं झारखंड ए जोन के क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी ओपी मिश्रा को दी है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles