24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

G20 की बैठक में भाग लेने के लिए सीएसआईआर का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रांची

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट,  रांची पर किया गया जोरदार स्वागत

रांची: जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को सुबह 7:15 पर आने वाली फ्लाइट से आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे जबकि 10:10 बजे महेश गोदी रांची पहुंच गए हैं। इसके अलावा जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए 12:40 बजे विमानसेवा से सीएसआईआर के 5 प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं।

भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम् कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह प्रतिनिधिमंडल  शामिल हैं।  प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए

एयरपोर्ट पर सभी तैयारियाँ पूरी हैं।  मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की  टीम मौजूद है । उनके बैठने  के लिए  एयरपोर्ट  पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहां उन्हें रिफ़्रेश्मेंट दिया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles