बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी रांची के चुटिया में शुक्रवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर 1.3 किलोमीटर के रोड शो में सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई गृह मंत्री अमित शाह की एक झलक पाने को बेताब था। रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उत्साह के साथ लोगों ने पूरे रास्ते गृह मंत्री पर फूलों की बारिश की। उनका दिल खोलकर स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाथ हिलाकर और फूलों से उनका अभिनंदन किया।
इंदिरा गांधी चौक से शुरू होकर शिशु मंदिर तक गया। गृह मंत्री रथ पर सवार थे। उनके साथ रांची लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, पूर्व डिप्टी मेयर और संयोजक संजीव विजयवर्गीय, रांची महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू, कार्यक्रम प्रभारी वरुण साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर भी मौजूद थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के लिए एयरपोर्ट से लेकर चुटिया तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था। इंदिरा गांधी चौक से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर चौक तक सभी ऊंची इमारतों पर हथियार बंद सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था।
सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी रोड शो के दौरान रोड के दोनों ओर लगे हुए थे। इसके पहले अमित शाह एयरपोर्ट से हिनू , हरमू बाईपास, अरगोड़ा चौक, रेडिशन ब्लू होटल, सिरमटोली चौक होते हुए चुटिया इंदिरा गांधी चौक पहुंचे और वहां से रोड शो शुरू हुआ। उनके रोड शो के एक घंटा पहले बहुबाजार से चुटिया की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया।
रथ के आगे-आगे पारंपरिक वेशभूषा में 500 महिलाएं गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत में चल रही थी। गाजे-बाजे के साथ 200 लोग भी मौजूद थे। उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गये थे। इसके अतिरिक्त पार्टी के 200 कार्यकर्ता अपने स्तर से उनकी सुरक्षा में लगे थे।
गृह मंत्री रोड शो के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी, बुलेट प्रुफ वाहन, एंबुलेंस आदि सुरक्षा में लगे हुए थे। लौटने के दौरान कांटाटोली से सुजाता की ओर जाने वाले वाहनों को बहुबाजार पेट्रोल पंप के पास ही रोक दिया गया था। अमित शाह के निकलते ही वाहनों को सुजाता चौक की ओर जाने के लिए छोड़ दिया गया था। वहीं आईपीएस सहित सुरक्षा में 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 1500 जवान तैनात थे।
रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे लग रहे थे। लोग जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लग रहे थे।
चुटिया मुख्य सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी। लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए जुटी थी।चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात थे। अमित शाह संजय सेठ को समर्थन के लिए अपील कर रहे थे। गाड़ी के आगे लोक कलाकारों के स्तर से भी जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा था।