फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती कर अश्लील फोटो बनाने वाला बदमाश धराया

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : पैसे ठगी के लिए साइबर ठग अब नया तरीका अपना रहे हैं। ठग फेसबुक से फोटो चुराकर उसे अश्लील बनाकर लोगों को फेसबुक मैसेंजर एप एवं व्हाट्सएप पर भेज पैसों की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे ही एक आरोपी को चैनपुर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हेरहंज प्रखंड शिक्षा विभाग के कार्यालय में सविंदा (अनुबंध) के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता है।

आरोपी ने चैनपुर क्षेत्र की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद दूसरे का अश्लील फोटो चेहरे में बदल कर फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग कर रहा था। जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव को मिली घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना में मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। जिसके बाद आरोपी विकाश कुमार रवि को लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने बताया कि आरोपी पिछले कई सालों से अपने मोबाइल से फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करता था दोस्ती करने के बाद दूसरे का अश्लील फोटो में चेहरा बदलकर फेसबुक मैसेंजर एप एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर पैसे की मांग करता था।

उन्होंने बताया कि जाल में फंसे लोगों से 10 से 20 हजार रुपए की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है साथ ही कहा कि सोशल मीडिया साइबर ठगी के लिए मुख्य अड्डा है साइबर ठगी करने वाले तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को ठग रहे हैं आप सतर्क रहें सावधान रहें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles