28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

चैनपुर प्रखंड में अपराधियों ने घर में घुसकर दो युवक को गोली मारी, रिम्स रेफर

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ के पास दो युवक के घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल। सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। गोली से घायल युवक का नाम राहि अमन उम्र 18 वर्ष पिता ललन खान व इबरार खान पिता स्वर्गीय सलीम खान उम्र 22 वर्ष है । परिजनों ने आनन-फानन में चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल में दोनों की स्थिति गंभीर रहने के कारण रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है । वही बताया जाता है कि दो अपराधी ने इस गोली कांड की घटना को अंजाम दिया। घायल के परिजनों के मुताबिक एक अपराधी की पहचान कर लिया गया है जो वरवेनगर का बताया जा रहा है ।

इस घटना की सूचना मिलने पर मजदूर संघ सीएफटीआई के झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान पहुंचकर घायलों की मदद कर रहे हैं। एक घायल में एक युवक का हाथ में तो दूसरे को कमर में गोली फंसी हुई है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है अभी तक किसी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles