सांसद संजय सेठ ने एनडीए के प्रत्याशी के प्रचंड जीत पर बधाई दी
रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने रामगढ़ उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के प्रचंड जीत पर बधाई दी है। सांसद सेठ ने कहा वर्तमान सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। राज्य की जनता परेशान है राज्य सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया हर 1 साल 5 लाख नौकरी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। परंतु इन 3 सालों में कुछ भी नहीं हुआ राज्य सरकार ने गांव गरीब किसान आदिवासी सभी को ठगने का काम किया राज्य में चारों और खनिज संपदा की लूट कानून व्यवस्था ध्वस्त इन सभी चीजों से राज्य की जनता त्रस्त थी।
जिसका परिणाम जनता ने आज रामगढ़ उपचुनाव में दिखा दिया साथ ही त्रिपुरा नागालैंड में भाजपा की जीत पर सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया एवं बधाई दी सांसद सेठ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश की जनता का विश्वास बढा जिस तरह भारत विश्व को नेतृत्व प्रदान करने के लिए अग्रसर है देश की जनता ने उनके विश्वास और काम पर मुहर लगाया यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है।