बिरसा भूमि लाइव
गुमला: मंगलवार को उपायुक्त सुशांत गौरव ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरमाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त की नजर विद्यालय के पीछे बने अधूरे विद्यालय के स्ट्रक्चर पर पड़ी। विद्यालय का स्ट्रक्चर बन कर तैयार है जिसका कार्य पिछले 10 साल पहले प्रारंभ किया गया था। जानकारी के अनुसार विद्यालय निर्माण करने वाले कॉन्ट्रैक्टर की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण कार्य अधूरा रह गया है। उपायुक्त ने अमराई स्थित अधूरे स्ट्रक्चर वाले विद्यालय का निरीक्षण किया एवं प्रत्येक कमरों में बचे हुए कार्य का आंकलन किया।
उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में विद्यालयों के ऐसे सभी भवध जिनका कार्य किसी कारणवश अधूरा रह गया है उन सभी अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाएगा, जिसके लिए सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी एवं इस प्रकार के स्ट्रक्चर के कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाएगा। अरमाई स्थित अधूरे विद्यालय के निर्माण कार्य को अगले 10 दिनों में प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही बाउंड्री मापी करते हुए अरमाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं निर्माणाधीन विद्यालय का बाउंड्री निर्माण करने की भी बात कही।
इससे पूर्व उपायुक्त ने अरमाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दौरा किया एवं वहां की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए । विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब सहित बेहतरीन क्वालिटी के बेंच टेबल के उपयोगिता को देखते हुए उपायुक्त ने हर्ष प्रकट किया। विद्यालय में किचन गार्डन में फूल पौधे भी लगाए गए हैं जो विद्यालय को और अधिक सुंदर बनाने का कार्य कर रहे है। उपायुक्त ने इस दौरान छोटी मोटी समस्याओं के निवारण एवं बदलाव करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।