23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

वैसाखी के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम का समापन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वधान में गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा वैसाखी के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के अंतिम दिन, रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10:45 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा “साहब मेरे एको है एको है भई एको है…” तथा ” तुझ बिन अवर ना जांड़ा कोई…” शबद गायन से हुई तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने ” गुर तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निध आवे धाये सब थाई होए सहाय….” एवं ” वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी आपे गुर चेला…” शबद गायन कर संगत को गुरुवाणी से जोड़ा।

समागम में विशेष रुप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले ने विभिन्न रागों में  “माधो हम ऐसे तुम कैसा हम पापी तुम पाप खंडन निको ठाकुर देसा….” एवं “मेरी मत थोरी री मैं राम बिसारियो…” तथा ” करवत भला न करवट तेरी लाग गले सुन विनती मेरी…” जैसे एक के बाद एक लगातार दो घंटे शबद गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा ने भाई नवनीत सिंह जी एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर सीधा प्रसारण किया गया। मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया।

51 लोगों ने किया रक्तदान : इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला।

शिविर में 13 महिलाओं समेत कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया। तीन दिवसीय आयोजन में लंगर सेवा में अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, राजकुमार सुखीजा, नानक चंद अरोड़ा, मोहन काठपाल, विनोद सुखीजा एवं अनूप गिरधर तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल, प्रेम मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम सरदाना, गरिमा पपनेजा, उर्वशी अरोड़ा तथा गीता मिढ़ा समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही। सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

25 मार्च को शुक्राने का दीवान सजेगा : सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि समागम के सफल आयोजन की खुशी में 25 मार्च रविवार को शाम 4:00 बजे से गुरुद्वारा साहिब में शुक्राने का दीवान सजाया जाएगा।  समागम की सफलता में गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, पीयूष मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, जीत सिंह, छोटू सिंह, विशेष काठपाल, करण अरोड़ा, कशिश नागपाल, ऋषभ शर्मा, वंश डावरा, जतिन, अमन डावरा, इनिष काठपाल, चंचल ग्रोवर, जयंत मुंजाल, रॉनित मुंजाल, हर्षित बजाज, आयुष पपनेजा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles