बिरसा भूमि लाइव
भरनो (गुमला) : भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित नवनिर्मित रामजानकी, राधाकृष्णा एवं हनुमान मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को आचार्य राजकुमार पाठक के द्वारा मंदिर प्रांगण में विधिवत दैनिक वेदी पूजन, अधीवास एवं हवन कराया गया। साथ ही प्रतिमा को डोली में लेकर नगर भृमण कराया गया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी। इस धार्मिक अनुष्ठा के चौथे दिन समाजसेवी सत्ते साहू के सौजन्य से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं 24 घण्टे का अखण्ड हरि कृतन का भी आज समापन किया गया। मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष गोपेश्वर महतो ने बताया कि इस पांच दिवसीय मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पांचवां व अंतिम दिन बुधवार को वेदी पूजन के बाद प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष गोपेश्वर महतो, कुलदीप कुमार, संजय जयसवाल, रमेश जयसवाल, संजू महतो, गोपाल महतो, शिवा महतो, सुधीर केशरी, कृष्णा महतो, राजू केशरी, अमोद केशरी, मुखिया पूजा कुमारी, पीके सिंह, हरिया केशरी, शनीचरवा उरांव, सत्ते साहू, त्रिवेणी नाथ ओझा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।