23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

कोयला मंत्री ने इक्‍सक्‍यूटिव हॉस्‍टल एवं सिक्‍यूरिटी बैरक का किया उद्घाटन

बिरसा भूमि लाइव

  • सीसीएल में समीक्षा बैठक का आयोजन

रांची : शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय, रांची में केन्‍द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीसीएल सहित कोल इंडिया के अन्‍य अनुषंगी कंपनियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक किया। बैठक में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, विस्मिता तेज, सीएमडी, सीसीएल, पीएम प्रसाद, सीएमडी, सीएमपीडीआई, मनोज कुमार, सीएमडी, ईसीएल, एपी पांडा, कोल इंडिया के निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्‍त), सीसीएल, पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (कार्मिक), ईसीएल, आहूति स्‍वायन एवं अन्‍य गणमान्‍य उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने सीसीएल एवं कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों के वित्‍तीय वर्ष के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने पर बल दिया। श्री जोशी ने कंपनी के कार्य-निष्पादन, चुनौतियों एवं उनके निवारण हेतु विभिन्‍न बिन्दुओं पर चर्चा कियाऔर मंत्रालय की पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया।

मंत्री ने निर्देशित करते हुये कहा कि देश की उर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता के दृष्टिकोण से कोयला एक प्रमुख संसाधन है तथा देश की उर्जा आवश्‍यकता पूर्ति के लिए निर्बाध रूप से कोयले के उत्‍पादन की आवश्‍यकता है।

इससे पूर्व सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, ओबी रिमुवल, कोयला स्टॉक, पर्यावरण, वाशरीसहित कानून व्‍यवस्‍था एवं अन्‍य चुनौतियों सेअध्‍यक्ष महोदय को अवगत कराया।

कोयला मंत्रीने किया इक्‍सक्‍यूटिव हॉस्‍टल एवं सिक्‍यूरिटी बैरक का उद्घाटन : सीसीएल, गांधीनगर कॉलोनी, कांके रोड, रांची में इक्‍सक्‍यूटिव हॉस्‍टल एवं सिक्‍यूरिटी बैरक का उद्घाटन माननीयकोयला, खान मंत्री प्रल्हाद जोशी परम्‍परागत रूप से फिता काटकर किया। इस अवसर पर संसद सदस्‍य, रांची, संजय सेठ; माननीय विधायक, रांची, सीपी सिंह; माननीय विधायक, कांके, समरी लाल सहित अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, विस्मिता तेज, मंत्री के ओएसडी, नारायण गंभीर, सीएमडी, सीसीएल, पीएम प्रसाद, निदेशक (वित्‍त), सीसीएल, पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ, पंकज कुमारएवं अन्‍य गणमान्‍य उपस्थित थे।

ज्ञातव्‍य हो कि नवनिर्मित इक्‍सक्‍यूटिव हॉस्‍टल में 16 डबल बेड सहित आठ कमरा है जिसमें 40 लोग रह सकते हैं। नवनिर्मित हॉस्‍टल आधुनिक संसाधन जैसे टीवी, प्‍ले रूमआदि से सुस्‍सज्जित है। इसी तरह सिक्‍यूरिटी बैरक को अत्‍याधुनिक बनाया गया है जिसमें 90 जवान रह सकते हैं। बैरक के अंतर्गत 3 डोरमेट्रीज बनाया गया है। प्रत्‍येक डोरमेट्रीज में 30 जवान रह सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles