रांची: कोल इंडिया लिमिटेड को बुधवार को कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) डेव-उलरिच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड ‘‘सर्वश्रेष्ठ समावेशी कार्यस्थल पुरस्कार 2023’’ की श्रेणी में प्रदान किया गया है। श्री विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध), कोल इंडिया लिमिटेड ने नम्बर-1 प्रबंधन गुरू, प्रो डेव उलरिच से पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर रंजन ने सीआईएल की कार्यस्थल समावेशिता की मौजूदा प्रवृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं की अधिक संख्या, विभिन्न वर्गों, शारीरिक रूप से अक्षमता से लेकर सामुदायिक हितधारकों तक शामिल हैं, जिसने देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत कर्मचारी आधार का निर्माण किया है।
इसमें इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मेटालिक्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंडियन ऑयल जैसे उद्योग से शीर्ष मानव संसाधन पेशेवरों, सीएचआरओ और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी-यूएसए, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एचईसी पेरिस और न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय जैसे संस्थान शामिल थे।