24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

कोल इंडिया अध्‍यक्ष ने सीसीएल में समीक्षा बैठक की

रांची: सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक किया।

इस अवसर पर सीएमडी, सीसीएल, पीएम. प्रसाद, सीएमडी, सीएमपीडीआईएल, मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), सीसीएल, बी. साईराम, निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (टी/आर डी एंड टी), सीएमपीडीआई, आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी), सीएमपीडीआई, एसके गोमस्‍ता, निदेशक (टी/ईएस), सीएमपीडीआई, शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पी एण्‍ड डी), सीएमपीडीआई, अजय कुमार सहित सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्‍यक दिशानिर्देंश देते हुये कहा कि आप सभी बहुत ही अच्‍छा कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने विश्वास व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष में अपना लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी।

ज्ञातव्‍य हो कि सीसीएल को वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में 76 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन का लक्ष्‍य प्राप्‍त करना है तथा पिछले वर्ष की तुलना में फरवरी, 2023 तक उत्‍पादन में 11% का वृद्धि दर्ज किया है। सीसीएल के उच्‍च प्रबंधन खनन क्षेत्रों का नियमित दौरा कर कर्मियों को और अधिक उत्‍पादन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इससे पूर्व सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्‍वाइंट प्रजेटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, ओ.बी. रिमुवल, कोयला स्टॉक, पर्यावरण, वाशरी के बारे में विस्‍तार से अध्‍यक्ष महोदय को अवगत कराया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles